website ki speed kaise pata kare ? गूगल में उसका क्या महत्व है ?

website ki speed
Rate this post

वेबसाइट की speed आज बहुत महत्वपूर्ण है !

अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी है तो गूगल में रैंकिंग अच्छी होगी या इम्प्रूव होगी

क्यूंकि गूगल वेबसाइट की स्पीड को बढ़ावा देता है जिस से यूजर को बढ़िया सर्च अनुभव मिलता है (user experience).

जो सभी वेबमास्टर को देखना चाहिए, क्यूंकि कारण सरल है अगर कोई गूगल में सर्च करके आपकी साइट में आता है लेकिन आपकी वेबसाइट ओपन ही नहीं होंगी तो वोह bounce back हो जायेगा मतलब कोई और वेबसाइट को ओपन करेगा यह गूगल track करता है और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन करेंगा

गूगल चाहता है की आपकी वेबसाइट का load time 1 सेकंड हो

website ki speed

 so वेबसाइट की speed कैसे पता करे ?

निचे दी गई websites की सूचि में से आप स्पीड चेक करे

PageSpeed Insights

PageSpeed Insights hindi

 

गूगल PageSpeed ​​इनसाइट्स: डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों संस्करणों में  रिपोर्ट देता है ।

रिपोर्ट में दिए गए Suggestions फॉलो कर के आप वेबसाइट की स्पीड इम्प्रूव कर सकते हो

Pingdom Website Speed Test
pingdom hindi

यहा पे आपकी वेबसाइट का URL Enter कर के TEST Now पे क्लिक करो

Pingdom वेब पेज के लोड समय को प्रदर्शित करता है

Pingdom मे आप अलग अलग locations से आपकी वेबसाइट का load टाइम चेक कर सकते हो

आप वेबसाइट के सारे element  जैसे की (html, images, Javascript, css) जाँच करें और धीमी गति से लोड होते element को सुधार सकते हैं ।

GTMetrix

gtmetrix hindi

 GTMetrix – भी वेबसाइट की स्पीड चेक करने का बढ़िया टूल है! आप यहा अपना account register कर के अलग IP address जेसे की India ka IP से वेबसाइट की स्पीड test कर पाओगे ।

varvywebsite ki speed
यह मेरा पसंदीदा tool है।  यहा पे आपकी वेबसाइट का URL Enter कर के  Go  Button पे क्लिक करो ।
यह tool वेबसाइट पेज स्पीड Issues Show करेगा और सारे  Issues का समाधान भी देगा ।

so वेबसाइट की स्पीड केसे improve करे?

1 . Enable Gzip compression

वेबसाइट के page Compression करने से HTTP response कम होगा ।
केसे Enable करे?

via .htaccess

<ifModule mod_gzip.c>
mod_gzip_on Yes
mod_gzip_dechunk Yes
mod_gzip_item_include file .(html?|txt|css|js|php|pl)$
mod_gzip_item_include handler ^cgi-script$
mod_gzip_item_include mime ^text/.*
mod_gzip_item_include mime ^application/x-javascript.*
mod_gzip_item_exclude mime ^image/.*
mod_gzip_item_exclude rspheader ^Content-Encoding:.*gzip.*
</ifModule>

यह कोड .htaccess file मे add करके वेबसाइट refresh kare
अगर आपक वेब सर्वर 
Apache हो तो नीचे का कोड .htaccess file मे add करे

AddOutputFilterByType DEFLATE text/plain
AddOutputFilterByType DEFLATE text/html
AddOutputFilterByType DEFLATE text/xml
AddOutputFilterByType DEFLATE text/css
AddOutputFilterByType DEFLATE application/xml
AddOutputFilterByType DEFLATE application/xhtml+xml
AddOutputFilterByType DEFLATE application/rss+xml
AddOutputFilterByType DEFLATE application/javascript
AddOutputFilterByType DEFLATE application/x-javascript

2 . वेबसाइट की images Optimize करे

compressnow

यहा पे आपकी image upload कर के compress now Button पे क्लिक करो ।

जिस से आपकी इमेज की size कम हो जाएगी और यह इमेज आपकी वेबसाइट मे use कर सकोगे

3. Minify HTML, JavaScript,CSS

बस आपको Google मे यह सारे Minify tool सर्च कर के HTML, JavaScript,CSS
कोड को Minify कर के अपनी वेबसाइट मे चेंज करे

I hope आपकी वेबसाइट की स्पीड इम्प्रूव होगी

यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया share करें। धन्यवाद ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.