Search Engine kya hai?

Search Engine क्या है ?
Rate this post

नमस्कार, इस पोस्ट में हम search engine के बारे में जानेंगे।

इस पोस्ट में हम इन चीज़ों को समाविष्ट करेंगे:-

  • Search Engine क्या है
  • Search Engine कैसे काम करता है?
  • Web Crawling & Indexing क्या है
  • Search Engine Optimization क्या है
  • Algorithm क्या है
  • web traffic क्या है

तो चलिए इन के बारे मे समझते हैं।

Search Engine क्या है ?

search engine kya hai

search engine इंटरनेट का वेब टूल है

जिस मे हम सब इन्फर्मेशन ( जानकारी, खबर, समाचार) प्राप्त कर सकते है

Google, Bing और Yahoo बहुत प्रचलित सर्च एंजिन है

जो रोबॉट्स, बोतस, ओर स्पाइडर्स से भी जाने जाता है !

Search Engine कैसे काम करता है?

Search Engine क्या है ?

इंटरनेट पर 60 ट्रिलियन वेब पेजस है ओर बढ़ रहे है

सर्च एंजिन इस सारे वेब पेजस पर जाके इन्फर्मेशन इकट्ठा करते है जिसको Web CRAWLING कहेते है !
जिस से सर्च एंजिन हम सब को जानकारी प्राप्त करने मे मदद करता है जो हम सब खोजना चाहते है !

यह सारी जानकारी Index होती है मतलब database मे store होती है, यह 100 मिलियन गिगबिट्स से ऊपर होती है !

और ये सब इन्फर्मेशन process करने के लिए वोह अल्गोरिथम (Algorithm) उपयोग करते है

जिस से हम सब उपयोगी जानकारी मिल सके जो हम खोजना चाहते है !

 

अगर आपकी खुद की वेबसाइट हो तो यह सर्च एंजिन आपको उपयोगी रहता है . जो सर्च results matter करता है!

आपकी वेबसाइट की ranking high होगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी साइट पे आएंगे जिसको “organic” or “natural” web traffic काहेते है

 

वेबसाइट की ranking तब बढ़ती है जब सर्च एंजिन को आपकी वेबसाइट मे से उपलब्ध सामग्री इन्फर्मेशन मिल सके जिसको सर्च एंजिन अप्टिमिज़ेशन (search engine optimization) संक्षेप में (SEO) कहेते है !

website को कैसे Google मे Submit करे? – यहा क्लिक करे

आने वाले दिनों में आप यहा SEO के बारे मे ज़यादा पढ़ पाएंगे तब तक इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

ज़यादा जानकारी के लिए इस वेबसाइट पे क्लिक करे!

यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया share करें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.